Sunday, June 19, 2011

bolte Shabd 29 Dr. Ramesh Chandra Mehrotra


आज के शब्‍द जोड़े  हैं - 'राजनीति‍' व 'राजनैति‍क' और 'रेज़ा' व 'कुली'......

ये शब्‍दों के जोडे जि‍नको हम पॉडकास्‍ट के रूप में प्रसारि‍त कर रहे हैं, राधाकृष्‍ण प्रकाशन,
दि‍ल्‍ली द्वारा प्रकाशि‍त पुस्‍तक 'मानक हि‍न्‍दी के शुद्ध प्रयोग' के भाग 1  में प्रकाशि‍त हो चुके हैं.......


 आमतौर पर हम एक समान अर्थों वाले या समान दीखने वाले शब्‍दों को समझने में कठि‍नाई महसूस करते हैं। भाषावैज्ञानि‍क दष्‍ि‍ट से उनके सूक्ष्‍म अंतरों का वि‍श्‍लेषण शब्‍दों के जोडों के रूप 'बोलते शब्‍द' (लेबल) के अंतर्गत पॉडकास्‍ट के रूप क्रमश: प्रस्‍तुत कि‍ये जा रहे हैं.........
और अब जल्‍दी ही ऑडि‍यो सीडी के रूप में आने वाले हैं....

आलेख - डॉ.रमेश चंद्र महरोत्रा
वाचक स्‍वर- संज्ञा

57.  'राजनीति‍' व 'राजनैति‍क'......

58. 'रेज़ा' व 'कुली'......




No comments:

Post a Comment