Thursday, August 4, 2011

libra welfare society


4 comments:

  1. बहुत अच्छा! मैंने आपके सभी ऑडियो सुने बहुत अच्छा लगा. मै पहले भी आपके गीतों भरी कहानी रेडियो पर सुनता था मेरे गाँव में आकाशवाणी छतरपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर , लखनऊ को बड़े चाव से सुना जाता था. आपकी आकाशवाणी सुन सुन कर हम बड़े हुये और हमारा सामान्य ज्ञान भी आकाशवाणी की देन है. आज मै उ.प्र. पुलिस में अधिकारी हूँ. फेसबुक में टहलते हुये CG स्वर से मुलाकात हुयी . माटी कहे कुम्हार से, बिंदिया , माटी की आत्म कथा, मेहँदी आदि बहुत अच्छे लगे. संज्ञा टंडन और डा. आर. सी. मेहरोत्रा का योगदान सराहनीय है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है की आप आपका घर परिवार और आकाशवाणी परिवार हमेशा खुश हाल रहे. आप से अनुरोध है की यातायात के सम्बन्ध में भी कोई ऑडियो बनाये जिसे हम अगले नवम्बर में होने वाले यातायात माह के दौरान जागरूकता अभियान के तहत प्रस्तुत कर सकें. यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता, वाहन चालकों, छात्रों को यातायात के नियम बताए जाते है और जागरूक किया जाता है जिससे सड़क में दुर्घटनाएं कम हो और दुनिया में सडक दुर्घटना में सबसे अधिक लोग भारत में मरते है इस कलंक को हम मिटा सकें. शिव राज प्रजापति 09756798010

    ReplyDelete
  2. शुक्रि‍या शि‍वा जी, ज़रूर बनाती हूं यातायात के संबंध में कुछ ऑडि‍यो...

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुंदर प्रयास है..
    आपसे एक विनय है...
    मैं एक हिन्दी शिक्षिका हूँ... और संभवतः हिन्दी शिक्षण के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को अच्छी समझती हूँ.वैसे तो हिन्दी के कई ब्लॉग हैं कई वेब साईट भी हैं.परन्तु पूरी तरह शैक्षणिक नहीं हैं. साथ ही हिन्दी टीचर की लिमिटेशन भी समझती हूँ. इसलिए इस तरह की एक वेब साईट बनाने की सोच रही हूँ.
    आप के कई पोस्ट बहुत बहुत बहुत अच्छे है उनसे अच्छी बातें सीखने मिलती हैं..मनोरंजक भी हैं.. और शिक्षाप्रद भी ..
    अगर आपकी, संज्ञा एवं मेहरोत्रा जी की अनुमति हो तो कुछ पोस्ट जो मुझे बेहद अच्छे लगे क्या उन्हें वहाँ लगा सकती हूँ?
    आपकी अनुमति की आवश्यकता थी.
    यह वेब साईट निःशुल्क है.सिर्फ हिन्दी शिक्षण को और वैज्ञानिक और मजेदार बनाना चाहती हूँ.
    आपका सहयोग आपेक्षित है.
    धन्यवाद सहित,
    एमा कुमुदिनी

    ReplyDelete
  4. एमा जी आप इस ब्‍लॉग के अंश रमेश चंद्र महरोत्रा के नाम के साथ लगा सकती हैं।

    ReplyDelete