Thursday, August 24, 2017

Kamal Sharma vividh bharti, Yaadon ka Safarnama

छत्तीसगढ़ श्रोता संघ द्वारा रायपुर के वृंदावन हाॅल में आयोजित श्रोता सम्मेलन मेें विविध भारती के वरिष्ट उद्घोषक का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके जीवनी, उनके बचपन के साथियों, प्रशंसकों, सहकर्मियों के संस्मरणों से युक्त आॅडियो सीडी का विमोचन किया गया। 
प्रस्तुत हैं इसी सीडी के अंश इस पोस्ट में....




                                 विविध भारती की एक आवाज़ जो रायपुर आकाशवाणी से वहां तक तक पहुंची थी। और वहां से दुनिया भर के लिए एक चहेती आवाज़ बन गयी थी। इस 31 तारीख को विविध भारती से ऑफिशियली रिटायर होने जा रही है। लेकिन आवाज़ कभी भी रिटायर नहीं हो सकती। कमल शर्मा की आवाज़ भी लगातार दूसरे माध्यमों से सुनी जाती रहेगी। रायपुर में 23 अगस्त को श्रोता सम्मेलन में वृहद रूप से सम्मानित किया गया। हम गवाह बने इस महत्वपूर्ण अवसर के। युववाणी रायपुर में इनके साथ काम करने वाले सौभाग्यशाली लोगों में से एक में भी रही हूँ। गुरु, भाई, समीक्षक रहे हैं ये मेरे। इस अवसर के लिए श्रोता संघ के सदस्यों की परिकल्पना को एक सीडी के स्वरूप में तैयार करने का अवसर भी मुझे मिला। धन्य हुई मैं, धन्यवाद छत्तीसगढ़ श्रोता संघ, धन्यवाद कमल भैया....