छत्तीसगढ़ श्रोता संघ द्वारा रायपुर के वृंदावन हाॅल में आयोजित श्रोता सम्मेलन मेें विविध भारती के वरिष्ट उद्घोषक का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके जीवनी, उनके बचपन के साथियों, प्रशंसकों, सहकर्मियों के संस्मरणों से युक्त आॅडियो सीडी का विमोचन किया गया।
प्रस्तुत हैं इसी सीडी के अंश इस पोस्ट में....